Greater Noida News : महापड़ाव में शामिल हुए सैकड़ों किसान, 2 मई को किया महापंचायत का ऐलान
Greater Noida News : किसान सभा के नेतृत्व में 25 अप्रैल से चल रहे महापड़ाव में शामिल होने वाले किसानों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। किसान 10% आबादी प्लाट, आबादियों लीज बैक, सर्कल रेट का 4 गुना मुआवजा, रोजगार साढे 17% प्लाट कोटा, न्यूनतम 120 वर्ग मीटर के प्लाट नीति की बहाली एवं अन्य मांगों को लेकर रात दिन का महापड़ाव कर रहे हैं। किसान चिलचिलाती धूप में भी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं और जब तक समस्याओं को निस्तारण नहीं हो जाता रात दिन एक कर धरने पर बैठे रहेंगे।
Greater Noida News :
हजारों की संख्या में शामिल होंगे किसान
किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नेताजी ने कहा कि किसान पूरी तैयारी के साथ महापड़ाव में शामिल हो रहे हैं। और महापड़ाव जब तक चलेगा जब तक कि किसानों की समस्याएं पूरी तरह हल नहीं हो जाती। किसान सभा के नेता पप्पू प्रधान ने ऐलान किया है कि किसान महापंचायत में हजारों की संख्या में किसान शामिल होंगे किसान अब जागरूक हो चुके हैं। प्राधिकरण होश में आ जाए। किसान सभा के नेता राजीव नागर ने कहा कि सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भी शामिल हो रही हैं।
जागरूक करने के लिए बनाई गई दो-दो टीमें
किसान सभा के सचिव जगबीर नंबरदार ने बताया कि हर गांव में किसान सभा की कमेटियां सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं किसान सभा के नेता बिजेंद्र नागर ने कहा कि किसानों ने अपने मुद्दों को लेकर भारी रोष है अबकी बार प्राधिकरण के विरुद्ध किसान आर पार की लड़ाई के मूड में है। महापंचायत की तैयारी के लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट और ग्रेटर नोएडा ईस्ट में दो-दो टीम किसानों को जागरूक कर महापंचायत में आने का आह्वान करेंगी।
आज मुख्य रूप से यह लोग रहे उपस्थित
आज महापड़ाव में प्रमुख रूप से नितिन चौहान, राकेश प्रधान, महाराज सिंह प्रधान, भीम सिंह, इंदरजीत, भारतीय किसान यूनियन भानु के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष विकास गुर्जर, मोहित नागर, राजेंद्र, सतपाल, रामपाल घंघौला, सुदेश सुनपुरा, निशांत रावल घोड़ी, मुकेश खेड़ी, उधम एडवोकेट खेड़ी, बुद्ध पाल इटेड़ा, गजेंद्र खारी खैरपुर आदि लोग मौजूद रहे।