Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के 1 हजार खरीदारों को मिला मालिकाना हक
- ग्रेटर नोएडा
- DastakNews
- May 18, 2023
- 0
- 90
- 2 minutes read
सीईओ ने दी रजिस्ट्री करने की अनुमति
खरीदारों के हित को ध्यान में रखते हुए सीईओ की पहल पर प्रति फ्लैट के हिसाब से भी रजिस्ट्री करने की अनुमति दी गई है। जिसके चलते करीब 4000 फ्लैट खरीदारों को मालिकाना हक मिल सकेगा। आने वाले दिनों में और भी अधिक फ्लैटों की रजिस्ट्री शीघ्र होने की उम्मीद है। सीईओ ने शिविर आगे भी जारी रखने के निर्देश दिये है।
खरीदारों की सुविधा के लिए लगाए जा रहे शिविर
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि मौजूदा समय में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से करीब 20 बिल्डर परियोजनाओं के 4000 फ्लैटों के लिए भवन/टावर वाइज कार्य पूर्ति प्रमाणपत्र और सब लीज डीड/रजिस्ट्री कराने की अनुमति दी गई है। खरीदारों की सुविधा को देखते हुए सीईओ रितु माहेश्वरी की पहल पर प्राधिकरण दफ्तर परिसर में रजिस्ट्री के लिए नियमित रूप से शिविर भी लगाया जा रहा है।
लगातार जारी रहेगा शिविर का आयोजन
प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा है कि फ्लैट खरीदारों के हक के लिए प्राधिकरण की तरफ से हर संभव कोशिश जारी रहेगी। खरीदारों की सुविधा को देखते हुए प्राधिकरण भी शिविर का आयोजन लगातार करता रहेगा। उन्होंने खरीदारों से भी अपील की है कि जिन परियोजनाओं को कार्य पूर्ति प्रमाणपत्र और रजिस्ट्री कर दी गई है अगर उनमें उनके फ्लैट हैं तो बिल्डर पर दबाव डालकर उसकी रजिस्ट्री तत्काल कराने की कोशिश करें।