Good Friday 2023 : प्रभु यीशु का आखिरी संदेश, जानिए क्यों मनाया जाता है गुड फ्राइडे

 Good Friday 2023 : प्रभु यीशु का आखिरी संदेश, जानिए क्यों मनाया जाता है गुड फ्राइडे

Good Friday 2023: Lord Jesus’ last message, know why Good Friday is celebrated

Share this post

Good Friday 2023: देश भर में ईसाई धर्म का त्योहार गुड फ्राइडे मनाया जा रहा है. इस दिन की मान्यता है कि प्रभु यीशू मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था. उनके इस बलिदान को लोग पर्व के रुप में मनाते हैं. हम गुड का मतलब अच्छा जानते हैं लेकिन यहां पर इसका मतलब अच्छा नहीं होता है. बल्कि इसे ब्लैक डे (black day)भी कहा जाता है. उन्होंने सूली पर चढ़ते हुए कुछ संदेश दिया (last message of Jesus )था ।

Good Friday 2023 :

 

क्या है गुड फ्राइडे
गुड फ्राइडे को सिर्फ गुड फ्राइडे के ही नाम से नहीं जानते हैं बल्कि इसे ब्लैक फ्राइडे और ग्रेट फ्राइडे के नाम से जानते हैं. यह दिन प्रभु यीशू मसीह के बलिदान के रुप में मनाया जाता है. जिन्हें यहूदी शासकों ने लगातार प्रताड़ित किया व  शारीरिक मानसिक ठेस पहुंचाई थी । इसके बाद उन्हें लकड़ी के बने एक क्रॅास पर बने हुए सूली पर उन्हें चढ़ा दिया गया और सूली पर चढ़ते हुए यीशू ने कहा ‘ ‘हे ईश्वर इन्हें क्षमा करें, क्योंकि ये नहीं जानते कि ये क्या कर रहे हैं’. हे पिता. मैं अपनी आत्मा को तेरे हाथों में सौंपता हूं. यही कह कर उन्होने हँसते हुए अपने प्राण त्याग दिये . जिस दिन सूली पर चढ़ाए गए उस दिन शुक्रवार था.

ईसाई धर्म के लोग व्रत  रखते हैं
बता दें कि गुड फ्राइडे से पहले ईसाई धर्म के लोग 40 दिनों तक व्रत रखते हैं. आज के दिन चर्च में  प्रार्थना की  जाती है. इस दिन लोग  चर्च में जाते हैं और भगवान यीशु से अपने गुनाहों की क्षमा याचना करते हैं.

Please follow and like us:
Pin Share

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Follow by Email