Ghaziabad news : वीरों का बलिदान युवाओं को प्रेरणा देता रहेगा: अनिल आर्य
Ghaziabad news : केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में “आजादी के तराने” विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह करोना काल से 566 वां वेबिनार था।
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि वीर शहीदों ने अपने जीवन को राष्ट्र के लिए आहूत करके आजादी के तराने लिखे। उनके बलिदान के कारण ही आज हम आजादी में सांस ले पा रहे हैं।किसी भी राष्ट्र का इतिहास उसके युवाओं के बलिदान से ही लिखा जाता है और भारत मां शेरों की जननी है इसकी रक्षा के लिए अनेकों क्रांतिकारियों ने बलिदान दिया है तब यह आजादी का दिन आया है।अब भावी पीढ़ी का कर्तव्य है कि वह आजादी की रक्षा करें।उन्होने धारा 370 हटाने के निर्णय का पुरजोर स्वागत किया उन्होने बताया कि वह स्वयं एक सप्ताह कश्मीर देख कर आए हैं पूरा वातावरण शांत, समृद्ध,प्रेम से परिपूर्ण हो गया है।
राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया और अध्यक्ष विजय कपूर ने राष्ट्र रक्षा की शपथ दिलाई।
गायिका प्रवीणा ठक्कर, रविन्द्र गुप्ता, जनक अरोड़ा, रचना वर्मा, सुनीता अरोड़ा, वीरेन्द्र कुमार, दीप्ति सपरा, निताशा कुमार, राजश्री यादव,नरेश खन्ना,सरला बजाज,सुनीता बुग्गा आदि ने देश भक्ति पूर्ण गीत सुनाए।