Ghaziabad News : सुंदरदीप वर्ल्ड स्कूल व इनर व्हील क्लब ने पौधे लगाए
Ghaziabad news : गाजियाबाद। सुन्दर दीप वर्ल्ड स्कूल द्वारा इनर व्हील क्लब के सहयोग से गुरूवार को एसण्डीण्जीण्आईण् ग्लोबल यूनिवर्सिटी में पौधरोपण किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम छाया के तहत छायादार व फलदार पौधे लगाए गए। स्कूल की प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने मुख्य अतिथि शैैली अग्रवालए विशिष्ट अतिथि मोनिका अग्रवाल व इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष किरण गोयल का तिलक लगाकर स्वागत किया। सभी ने लीचीए अमरूदए खुमानीए जामुनए आमए अनार आदि के पौधे लगाए व उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि शैली अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में ग्लोबल वार्मिंग के कारण धरती अधिक गर्म होती जा रही है। ग्लेशियर जल्दी पिघल रहे हैं। धरती पर कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा ज्यादा बढ़ती जा रही है। ऐसे में पौधे लगाने आवश्यक हो गये हैं। जिससे हमें ऑक्सीजन मिले। प्रत्येक व्यक्ति को पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए। स्कूल की प्रधानाचार्या इंदु शर्मा ने कहाए हमारा जीवन पेड़ों पर ही निर्भर है। हमें अपने जीवन के लिए प्रकृति का संतुलन बनाए रखनेे के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए।