Ghaziabad News : सुन्दर दीप एजुकेशनल सोसाइटी को एसडीजीआई ग्लोबल विश्वविद्यालय के संचालन की अनुमति मिली

 Ghaziabad News : सुन्दर दीप एजुकेशनल सोसाइटी को एसडीजीआई ग्लोबल विश्वविद्यालय के संचालन की अनुमति मिली
Share this post

 

Ghaziabad news : गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सुन्दर दीप एजुकेशनल सोसाइटी, गाजियाबाद को एसडीजीआई ग्लोबल विश्वविद्यालय, गाजियाबाद के संचालन की अनुमति दे दी है। संचालन सम्बंधी पत्र संस्था को मिल गया है। सुन्दर दीप एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष महेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2006 से वे सुन्दर दीप ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशंस के माध्यम से वे शिक्षा के क्षेत्र मे लगातार अग्रसर हैं। वर्तमान में ग्रुप में 4000 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। सोसाइटी निर्धारित शर्तों को पूरा करते हुए इसी सत्र से विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन शुरू कर देगी। विश्वविद्यालय के माध्यम से विभिन्न संकायों में नैतिक मूल्यों से परिपूर्ण गुणवत्ता आधारित शिक्षा प्रदान की जाएगी। एसडीजीआई ग्लोबल विश्वविद्यालय, गाजियाबाद की पहली यूनिवर्सिटी है जो कि बी0टेक0 (ऑनर्स), बी0सी0ए0 (ऑनर्स) एवं बी0बी0ए0 (ऑनर्स) जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोर्स तथा डिप्लोमा इंजिनियरिंग, एम0बी0ए0 (हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज़्म मैनेजमेन्ट) कोर्सेज का संचालन कर रही है।

Please follow and like us:
Pin Share

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Follow by Email