Ghaziabad News : श्रीमदभागवत साक्षात भगवान श्रीकृष्ण का स्वरूप हैः पंडित विष्णु दत्त सरस
Ghaziabad news : गाजियाबाद। राईट गंज में आयोजित श्रीमद भागवत कथा महाज्ञान यज्ञ सप्ताह के दूसरे दिन कथा व्यास पंडित विष्णु दत्त सरस ने शुकदेव-राजा परीक्षित प्रसंग का वर्णन किया और बताया कि कलयुग में भागवत महापुराण कल्पवृक्ष से भी बढ़कर है। भागवत कथा से धुंधकारी जैसे महापापी व प्रेतात्मा का भी उद्धार हो गया। पंडित विष्णु दत्त सरस ने कहा कि कलिुयग में मोक्ष व कष्टों से मुक्ति के लिए भागवत कथा श्रवण करने से सरल साधन दूसरा कोई नहीं है। भागवत कथा का श्रवण करने से अर्थ, धर्मए काम के साथ साथ भक्ति की प्राप्ति होती है और मुक्ति मिलती है। पंडित विष्णु दत्त सरस ने कहा कि श्रीमदभागवत साक्षात भगवान श्रीकृष्ण का स्वरूप है। इसके एक-एक अक्षर में भगवान समाए हुए हैं। इस कथा को सुनना दान, व्रत व तीर्थ से भी बढ़कर है। रामनिवास गर्ग, अजय, अंजू, मुख्य यजमान राधिका, अक्षय, प्रभात, कीर्ति, राघव, अद्वित, अमायरा, प्राकृत आदि ने कथा व्यास का स्वागत किया।