Ghaziabad News : श्री माधव क्रिकेट अकैडमी ने डीएस क्रिकेट अकैडमी को 273 रन से हराया
Ghaziabad news : गाजियाबाद। प्रो लीग अंडर 12 में श्री माधव क्रिकेट अकैडमी व डीएस क्रिकेट अकैडमी की बी टीम के बीच खेले गए मैच में श्री माधव क्रिकेट अकैडमी का दबदबा रहा। टीम ने डीएस क्रिकेट अकैडमी को 273 रन से हराया। डीएस क्रिकेट अकैडमी का टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला सहही साबित नहीं हुआ। श्री माधव क्रिकेट अकैडमी के बल्लेबाजों ने पहली गेंद से ही धुआंधार खेल दिखाया जिसके चलते टीम ने 40 ओवर में 2 विकेट पर 340 रन का विशाल स्कोर बना डाला। अवि शर्मा ने 65 गेंद पर नाबाद 113 रन व नमन चौधरी ने 66 गेंद पर 106 रन की पारी खेली। आरव ने 50 रन व अरनव तिवारी ने 38 रन बनाए। 341 रन के टारगेट का पीछा करते हुए डीएस क्रिकेट अकैडमी 9.1 ओवर में 67 रन पर ही ढेर हो गई। नैतिक शर्मा 23 रन ही दहाई का आंकडा छू पाए। रितज मलिक ने 5 ओवर में महज 11 रन दिए और 8 विकेट लिए