Ghaziabad News : राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज को स्मार्ट मोबाइल फोन मिले
Ghaziabad news : गाजियाबाद। राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज में बुधवार को मुख्यमंत्री छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैब-स्मार्ट फोन वितरण समारोह का आयोजन हुआ। समारोह कॉलेज की अंतिम वर्ष की 96 छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। कॉलेज के अध्यक्ष कृष्णवीर सिंह सिरोही, प्रबंध सदस्य श्रीमती पवन आनंद व प्रबंध सदस्य ओण् पी डंग ने फोन वितरित किए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि छात्राएं इन मोबाइल का सदुपयोग कर अपने लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब होंगी। प्रधानाचार्य डॉ नीतू चावला ने कहा कि छात्राएं इन फोन से खुद को तकनीक रूप से सशक्त बना सकेंगी और जीवन में सफलता प्राप्त कर समाज व देश के विकास में सहयोग दे सकेंगी। रजिस्ट्रार शशि खन्ना व संयोजक गीतांजलि खुराना आदि ने भी सहयोग दिया।