Ghaziabad News : राष्ट्रीय ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता 29 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक हाइटेक इन्स्टिट्यूट में होगीः संजीव गुप्ता
Ghaziabad news : गाजियाबाद। 13 वीं सब जूनियर व जूनियर राष्ट्रीय ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता 29 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक हाइटेक इन्स्टिट्यूट में होगी। प्रतियोगिता में 5 राज्यों के 600 बालक-बालिका खिलाड़ियों एवं आफिशियल भाग लेंगे। ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष्ज्ञ अशोक यादव ने बताया कि ड्रॉप रोबॉल एक प्राचीन भारतीय खेल है। यह खेल राष्ट्रीय विद्यालयीय खेलों में 2014 से और अन्तर्विश्वविद्यालयीय खेलों में 2017 से सम्मिलित है। राष्ट्रीय विद्यालयीय प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ राज्य में और अन्तर्विश्व विद्यालयीय प्रतियोगिता महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय हरियाणा राज्य में आयोजित हुई थी। उत्तर प्रदेश में खेल को और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए ही 13 वीं सब जूनियर व जूनियर राष्ट्रीय ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 29 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक हाइटेक इन्स्टिट्यूट में किया जा रहा है। सचिव राहुल देव गौतम ने बताया कि प्रतियोगिता बालक-बालिका वर्ग में होगी और इसमें एकल, डबल व मिक्स डबल के मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिये हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। प्रतियोगिता के आयोजन से प्रधानमंत्री का स्वप्न खेलेगा भारत बढ़ेगा भारत भी साकार होगा। उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधित्व हेतु चयन प्रक्रिया जनपद गाजियाबाद, वाराणसी व बरेली में दिनांक 17 सितम्बर को की गयी थी। चयनित खिलाडियों का 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर सम्बन्धित जनपदों में चल रहा है। फाईनल ट्रायल व चयन दिनांक 28 सितम्बर होगा और चयनित खिलाड़ी उत्तर प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करेगें। उपाध्यक्ष सुरेश्वर दास बताया कि विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों के लिए रहने व भोजन आदि की व्यवस्था की गयी है।