Ghaziabad News : गुरुकुल द स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने जीवन के वास्तविक हीरोज को वंदन किया
Ghaziabad news : गाजियाबाद। गुरुकुल द स्कूल के नन्हें शिक्षार्थियों द्वारा शनिवार को रंगारंग वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बच्चों ने जीवन के वास्तविक सुपर हीरो को वंदन किया। प्री नर्सरी व नर्सरी के बच्चों ने हमारे रोजमर्रा के सुपर हीरो भगवान, किसान, प्रकृति, माता-पिता और योद्धाओं के प्रति अपनी भावनाओं को फैशन रनवे पर अपने आत्मविश्वास से भरे कदमों व नृत्य के माध्यम से व्यक्त किया तो हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। सुपर लाफ्टर की प्रस्तुति भी आकर्षण का केंद्र रही। विद्यालय के निदेशक सचिन वत्स, प्रशासनिक निदेशक शिखा वत्स, प्रधानाचार्य गौरव बेदी एवं हेड मिस्ट्रेस मीनल शर्मा ने बच्चों के आत्मविश्वास व प्रतिभा की सराहना की।