Ghaziabad News : क्रिक्षेत्र क्रिकेट क्लब ने स्पार्क मिंडा को 4 विकेट से हराया
Ghaziabad news : गाजियाबाद। क्रिक्षेत्र क्रिकेट क्लब ने पहले आर एस मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना अभियान जीत के साथ शुरू किया। टूर्नामेंट के उदघाटन मैच में क्रिक्षेत्र क्रिकेट क्लब ने स्पार्क मिंडा को 4 विकेट से हराया। 271 रन का लक्ष्य टीम ने 4 विकेट व 10 गेंद शेष रहते प्राप्त कर लिया। आयोजक शुभम शर्मा ने बताया कि ट्राइडेंट स्पोटर्स क्लब के मैदान पर खेले गए मैच में स्पार्क मिंडा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने राघव कपूर की 90 गेंद पर खेली गई नाबाद शतकीय पारी 110 रन की मदद से निर्धारित 35 ओवर में 7 विकेट पर 270 रन का स्कोर बनाया। निखिल चौबे ने 46 रन व ऋषभ ने 25 रन का योगदान दिया। सिद्धार्थ जैन ने 3 व चाहत मल्होत्रा ने 2 विकेट लिए। क्रिक्षेत्र क्रिकेट क्लब को लक्ष्य प्राप्त करने में कोई दिक्कत नहीं हुई और उसने 33.2 ओवर में 6 विकेट पर 272 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया। चैतन्य शर्मा ने 86 रन, अंशुल गुप्ता ने 68 रन व संयम खन्ना ने 57 रन की पारी खेली। निखिल चौबे ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार चैतन्य शर्मा को विनय ने दिया।