Ghaziabad News : अखिल भारतीय राधा माधव संकीर्तन मंडल के संकीर्तन महोत्सव में राधा नाम की अमृत वर्षा से सराबोर हो गए रसिकजन
Ghaziabad news : गाजियाबाद। अखिल भारतीय राधा माधव संकीर्तन मंडल द्वारा रविवार को श्री राधा षष्टी संकीर्तन महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। महोत्सव पांडव नगर स्थित श्रीनाथ जी होटल एंड बैंक्वेट हॉल में हुआ जिसमें कई शहरों से रसिकजनों ने भाग लिया और राधा नाम की अमृत वर्षा कर सभी को भाव-विभोर कर दिया। महोत्सव में युधिष्टिर मलिक, सुनील मलिक, अश्वी ग्रोवर, सलिल श्रीवास्तव, राजीव शास्त्री, प्रिंस छाबडा, विवेक सबलोक आदि ने भजनों के माध्यम से राधा जी के अवतरित होने की बधाई दी व राधा नाम की महिमा का बखान किया तो हर कोई झूम उठा। भजन गायकों ने कहा कि राधा नाम रूपी अृमत पाने के लिए देवी-देवता भी तरसते हैं। लुधियाना से पधारे स्वामी कृष्णानंद ने कहा कि भगवान कृष्ण की शक्ति राधा रानी से ही यह पूरा संसार व सृष्टि संचालित हो रहा है। वे ही सभी की स्वामिनी हैं और सब पर कृपा बरसाने वाली हैं। उनका नाम सच्चे मन से एक बार लेने से ही जन्म-जन्मांतर के पापों व कष्टों से छुटकारा मिल जाता है। अध्यक्ष जगदीश साधना ने सभी का स्वागत किया। महेश आहूजा, हरिमोहन गोयल, विमल भाटली, अजय साधना, सोहन लाल तनेजा, राजकुमार कक्कड़,