Ghaziabad News : हिंदी भवन समिति ने हिंदी दिवस समारोह व कवि सम्मेलन का आयोजन किया
Ghaziabad news : गाजियाबाद। हिंदी दिवस पखवाड़े के अंतर्गत हिंदी भवन समिति द्वारा लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में हिंदी दिवस समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। समारोह में हिंदी के मेधावी छात्रों.शिक्षकों को सम्मानित किया गया। मुख्य वक्ता युवा ज्ञानपीठ एवं साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ हरीश नवल ने कहा कि हिंदी की प्रशंसा की होड में अंग्रेजी या किसी अन्य भाषा की निंदा नहीं करनी चाहिए। भाषा हमारी मां होती है। हिंदी हमारी मां है। इसी तरह से अन्य भाषा वालों के लिए उनकी भाषा उनकी मां है। हम दूसरों की मां का अपमान न करें। इससे हमारी मां का सम्मान भी स्वतः बढ़ेगा। डॉ हरीश नवल ने हिंदी से जुडी कई रोचक जानकारी भी दीं। उन्होंने बताया कि यूनिसेफ की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा हिंदी है। विश्व के 176 देशों में हिंदी बोली और पढाई जाती है। मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र ने हिंदी के मेधावी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सम्मानित किया और हिंदी के प्रति उनकी सेवा व भावनाओं की सराहना की। विशिष्ट अतिथि कवियत्री डॉ रमा सिंह ने काव्यपाठ के साथ हिंदी की स्थिति पर भी विचार व्यक्त किए। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध रचनाकार विजेंद्र सिंह परवाज़ ने की और संचालन डॉ प्रवीन शुक्ल ने किया। डॉ विष्णु सक्सेना, राज कौशिक, अंजू जैन, आशीष अनल व अनिल अग्रवंशी ने भी काव्यपाठ किया। संचालन पूनम शर्मा ने किया। उन्हें हिंदी उद्घोषिका के रूप में सम्मानित भी किया गया। हिंदी भवन समिति के अध्यक्ष ललित जायसवाल, महासचिव सुभाष गर्ग और सदस्य सतीश गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया।