Ghaziabad News : इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल में हैंडबॉल टूर्नामेंट हुआ शुरू
Ghaziabad News : इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल क्रॉसिंग्स रिपब्लिक में सीबीएसई नॉर्थ जोन वन हैंडबॉल टूर्नामेंट शुरूहो गया है। इस टूर्नामेंट में उत्तराखंड व पश्चिम उत्तर प्रदेश के 55 सीबीएसई स्कूलों की 65 से अधिक टीमें भाग ले रही हैं।
Ghaziabad News :
टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी अक्षय चौधरी द्वारा किया गया । उन्होंने कहा कि इस प्रकार के टूर्नामेंट के आयोजन से ही हैंडबॉल को बच्चों व युवाओं में लोकप्रिय किया जा सकता है। स्कूल की प्रधानाचार्य रेनू शर्मा ने बताया कि बाहर से आने वाली टीमों के आवास की व्यवस्था स्कूल में ही की गई है। टूर्नामेंट की विजेता, उप विजेता टीम के अलावा तीसरे व चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को सीबीएसई की नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। टीमों के आकर्षक मार्च पास्ट ने कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लगा दिए। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।