Ghaziabad News : गुरुकुल द स्कूल ने एप्रीसिएशन डे धूमधाम से मनाया
Ghaziabad news : गाजियाबाद। गुरुकुल द स्कूल का 19 वाँ एप्रीसिएशन डे धूमधाम से मनाया गया। समारोह में सत्र 2022-2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि सीबीएसई के निदेशक एजुकेशन जोसेफ इमैनुएल विशिष्ट अतिथि अहलकॉन इंटरनेशनल के निदेशक अशोक पाण्डे, आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर डॉ हरीश चौधरी व एडीएम गाजियाबाद गंभीर सिंह ने दीप प्रज्जवलित करके किया।
स्कूल के डायरेक्टर सचिन वत्स, एडमिन डायरेक्टर शिखा वत्स व प्रिंसीपल गौरव बेदी ने अतिथियों का अभिनंदन स्मृति चिह्न व सैपलिंग प्रदान करके किया। समारोह में 400 से अधिक छात्र-छात्राओं को उनकी उपलब्धियों के लिए पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कुल पचहत्तर लाख रुपये की धनराशि स्कॉलरशिप के रूप में प्रदान की गई। कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में भव्यांश शर्मा ने सिटी टॉपर रैंक 2 हासिल कर ष्प्राइड ऑफ गुरुकुल का खिताब अपने नाम किया। कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में सिटी टॉपर बनने वाली शांभवी सिंह को भी सम्मानित किया गया। शिक्षा एवं खेलकूद के साथ.साथ हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ऑलराउंडर की पदवी से सम्मानित किया गया।