Ghaziabad news: गुरुद्वारा नानक सिमरन सभा भगवान राम के स्वागत के लिए भव्य ढंग से सजा
Ghaziabad news : गाजियाबाद। भूड भारत नगर स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक सिमरन सभा में भगवान राम की 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न धूमधाम से मनाया जाएगा। गुरुद्वारे को समारोह के लिए भव्य ढंग से सजाया गया है। गुरुद्वारे के प्रधान व रोजबेल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सरदार जोगिंदर सिंह ने कहा कि 500 वर्ष के इंतजार के बाद वह शुभ घडी आई है, जब भगवान राम अयोध्या धाम में भव्य राम मंदिर में विराजमान होंगे। भगवान राम किसी एक धर्म के नहीं सभी के हैं। अतः उनके राम मंदिर में विराजमान होने का जश्न ऐसा मनाया जाए कि वह हमेशा याद किया जाए। गुरुद्वारा गुरु नानक सिमरन सभा को 22 जनवरी के लिए सजा दिया गया है।