Ghaziabad News : जीएस इलेविन दीवान डे नाइट क्रिकेट लीग का विजेता बनी
Ghaziabad news : गाजियाबाद। दीवान डे नाइट क्रिकेट लीग का फाइनल जीएस इलेविन व आरसीसी इलेविन क्लब के बीच खेला गया। 5 विकेट की जीत के साथ जीएस इलेविन लीग का विजेता बन गया। फाइनल दीवान क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया और आरसीसी इलेविन क्लब ने टॉस जीता व पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने जैरी की 97 रन व सतेंद्र सिंह की नाबाद 66 रन की पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 200 रन का स्कोर बनाया। ऋषभ ने 3, राहुल त्यागी व कपिल नागर ने 1-1 विकेट लियाा। जीएस इलेविन ने 2 गेंद शेष रहते 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 203 रन बनाए और फाइनल में जीत दर्ज कर लीग का विजेता बन गया। राहुल त्यागी ने नाबाद 54 व रिंकू शर्मा ने नाबाद 20 रन बनाए। रहे। शिवम देवल ने 60 व सुमित राणा ने 38 रन का योगदान दिया। मनु चौधरी ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राहुल त्यागी को दिया गया।