Ghaziabad News : जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल इंदिरापुरम में दिवाली उत्सव हुआ
Ghaziabad news : गाजियाबाद। जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल इंदिरापुरम में कक्षा प्रस्तुति व दिवाली उत्सव का आयोजन किया गया। कक्षा 1 व 2 के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से जहां सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं कक्षा 4 से 8 तक के बच्चों ने दिवाली मेले में अपनी प्रतिभा दिखाई। कक्षा 1 व 2 के बच्चों ने भगवान राम की विभिन्न लीलाओं को अपने अभिनय से जीवंत कर दिया। समारोह का उदघाटन विद्यालय के चेयरमैन जे. के. गौड़, निदेशक व वरूण गौड़ व प्रधानाचार्य निधि गौड़ ने किया। दिवाली मेले में छात्र. छात्राओं ने अपने हुनर को प्रदर्शित करते हुए विभिन्न प्रकार के खेल, साज-सज्जा, आभूषण, व्यंजनों आदि की स्टॉल लगाई। कक्षा 5 के विद्यार्थियों ने पर्यावरण सम्बन्धी नाटक प्रस्तुत किया। उत्सव में भूत बंगला बच्चों के बीच मुख्य आकर्षण रहा।