Ghaziabad News : गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त से मुलाकात की
Ghaziabad news : गाजियाबाद। गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को अध्यक्ष डॉ अतुल कुमार जैन के नेतृत्व में नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें लोहा मंडी की समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन भी दिया। डॉ अतुल कुमार जैन ने लोहा मंडी क्षेत्र की टूटी हुई सड़कों की ओर नगर आयुक्त का ध्यान आकर्षित किया और बताया कि लोहा मंडी की 17 सड़कों में गहरे गड्ढे हो गए हैं जिसके कारण बरसात के दिनों में पानी भर जाने से दुर्घटनाएं होती रहती हैं। धूल भरी आंधी चलने से वायु प्रदूषण चरम सीमा पर हो जाता है और सांस लेने में भी दिक्कत होती है। पार्कों के विकास का कार्य शुरू हुआ था, मगर बीच में ही रुक गया है। प्रकाश व्यवस्था समुचित न होने, जगह-जगह कूड़ा इकट्ठा होने, नाले-नालियों की सफाई ना होने आदि समस्याओं की जानकारी भी दी गई। नगर आयुक्त ने बताया कि चार सड़कों के लिए टेंडर हो चुके हैं जो 14 अगस्त को खुल जाएंगे। उसके बाद सीमेंट कंक्रीट की सड़कों का निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। अन्य समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने लोहा मंडी क्षेत्र का शीघ्र ही दौरा कर समस्याओं समाधान कराने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में अविनाश चंद्र, राजकुमार अग्रवाल, अमरीश जैन बंटू, सतीश बंसल, मोहनलाल आदि भी मौजूद रहे।