Ghaziabad News : एस एच पी पब्लिक स्कूल में मनाया गया सफाई अभियान
Ghaziabad News : गांधी जयंती के अवसर पर देश भर में चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सी एस एच पी पब्लिक स्कूल में छात्रों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर पर छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता शर्मा व शिक्षकों ने भी छात्रों संग झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होनें कहा कि हम लोगो को सफाई के प्रति जागरूक रहना चाहिए। जहाँ सफ़ाई नही है वहाँ ड़ेंगू,मलेरिया जैसी बिमारियां फैल रही हैं इसलिए कई बिमारियों का इलाज साफ-सफाई है। खुद भी साफ-सफाई करें और दूसरों को भी जागरूक करें।जहाँ छात्रों ने सफाई की वही लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर विद्यालय की टीचर्स के साथ साथ इंदु वोहरा, सौरभ गुप्ता व गिन्नी सिंह सहित बड़ी सखा में स्कूल के छात्र उपस्थित थे।