Ghaziabad news : स्वच्छता को अपने जीवन में अपनाने का किया आह्वान: कृष्णदेव आर्य

 Ghaziabad news : स्वच्छता को अपने जीवन में अपनाने का किया आह्वान: कृष्णदेव आर्य
Share this post

 

Ghaziabad news : पाइप लाइन स्थित मकरेडा गाँव में भारत मिशन (ग्रामीण) स्वच्छता ही सेवा 15 सितम्बर-2अक्टूबर 2023 कचरा मुक्त ग्राम कचरा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ग्रामप्रधान कृष्णदेव आर्य के नेतृत्व में सहायक विकास अधिकारी अजय कुमार ने उपस्थित ग्रामवासियों को स्वच्छता शपथ दिलायी गयी। ग्राम प्रधान ने स्वच्छता को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि स्वच्छ जीवन ही राष्ट्र की उन्नति में अहम भूमिका अदा कर सकता है एवं भयंकर बीमारियों को दूर भगा सकता है।आज आवश्यक्ता है सभी नागरिकों को अपने कर्तव्य का सही से निर्वहन करने की तभी हम विकसित राष्ट्र की अवधारणा को मजबूत कर सकते है “आओ सभी मिलकर एक कदम स्वच्छता की ओर बढ़ाये” ग्रामवासियों से गाँव को स्वच्छ रखने की अपील की गयी।इस दौरान सचिव अशोक कुमार त्यागी ,जिला कंसल्टेंट कु०क्षमा ,यज्ञपाल शास्त्री ,कालू शर्मा,राजसिंह शर्मा ,सलेक भईया,रणधीर सिंह ,मा०रूपचन्द महेंद्र,जितेन्द्र खारी ,चाहते,बीरसिंह ,सुनील खारी रविन्द्र त्यागी शिवकुमार,बृजपाल सिंह ,प्रवीण ,सुमित,सरजीत,प्रमोद, श्यामे,मनीष,मुकेश,पवनवीर ,मीना, रेखा,पूजा ,गुड्डी,राकेश ,लीला, शीला ,उपेन्द्र मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Follow by Email