Ghaziabad news : आर्य युवक चरित्र निर्माण शिविर का उदघाटन 3 जून को होगा
Ghaziabad news : गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में युवा पीढ़ी को संस्कारवान व उनके सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षाविद डॉ. अमिता चौहान व डॉ.अशोक कुमार चौहान के सानिध्य में “विशाल आर्य युवक चरित्र निर्माण शिविर” का आयोजन शनिवार 3 जून से रविवार 11 जून 2023 तक एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 44,नोएडा में किया जा रहा है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने बताया कि शिविर का” उदघाटन समारोह” शनिवार 3 जून को शाम 5.00 बजे से शुरू होगा जिसकी अध्यक्षता आर्य नेता आनन्द चौहान करेंगे व विधायक पंकज सिंह मुख्य अतिथि होंगे। आर्य नेता ठाकुर विक्रम सिंह धवजारोहण करेंगे।कार्यक्रम का शुभारंभ आर्य नेत्री गायत्री मीना यज्ञ से करवाएंगी।
वैदिक विद्वान् डॉ. जयेंद्र आचार्य, मेजर जनरल आर के एस भाटिया,माया प्रकाश त्यागी, यशोवीर आर्य, डॉ. डी के गर्ग, कृष्ण कुमार यादव, डॉ. आर के आर्य, विनोद त्यागी अपनी शुभकामनाए प्रदान करेंगे।
मीडिया प्रभारी प्रवीण आर्य ने आर्य जनता से युवा पीढ़ी को आशीर्वाद देने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।