Ghaziabad News : धूमधाम से मना राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज का वार्षिकोत्सव
Ghaziabad news : गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज का 29 वां वार्षिकोत्सव उडान व पुरस्कार वितरण समारोह गुरूवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। कॉलेज की मेधावी छात्राओं को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया। उन्हें छात्रवृत्ति व नकद पुरस्कार भी दिए गए। मुख्य अतिथि सीसीएसयू की पूर्व उप कुलपति प्रोफेसर डॉ वाई. विमला, विशिष्ट अतिथि सीसीएसयू के कुलसचिव धीरेंद्र कुमार; पूर्व क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ राजीव गुप्ता ने समारोह का दीप जलाकर उदघाटन किया। कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. नीतू चावला ने सभी अतिथियों का स्वागत किया व कॉलेज की उपलब्धियों की जानकारी दी। इसी वर्ष से नए कोर्स बीबीए शुरू किए जाने की घोषणा भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नट शिवा नृत्य, राजस्थानी नृत्य, गरबा, राधा-कृष्ण नृत्य, भगवान राम का गृह आगमन आदि की सभी ने सराहना की। विभिन्न विभागों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली छात्राओं को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज के अध्यक्ष कृष्ण वीर सिंह सिरोही, उपाध्यक्ष डी. पी. गर्ग, सचिव गीता मल्होत्रा, वी.पी. बंसल, पुरुषोत्तम चावला, डॉ ज्योति सिंह, डॉ नमिता सिंह आदि भी मौजूद रहे। संचालन डॉ. नीलम श्रीवास्तव, अंजू सिंह, प्रीति वासवानी व नेहा महेश्वरी ने किया।