बिग बॉस ओटीटी में जद हबीद और अकांक्षा पुरी ने पार की अश्लीलता की हद, वायरल हुआ वीडियो
Bigg Boss OTT 2: कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो बिग बॉस का ओटीटी वर्जन बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन अपने दूसरे सप्ताह में पहुंच चुका है। 12 कंटेस्टेंट के साथ शुरू हुए इस सीजन में अब 9 कंटेस्टेंट बचे हुए हैं। ये शो दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर हो रहा है। सोशल मीडिया पर भी इस शो के ही चर्चे चल रहे हैं।
बिग बॉस ओटीपी के इस सीजन को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। शो की शुरुआत में ही सलमान खान ने कह दिया था कि ये भले ही बिग बॉस ओटीटी है लेकिन शो में कुछ भी ओवर द टॉप नहीं होगा। लेकिन सलमान खान के इस वादे को शो कर दो कंटेस्टेंट ने झुठला दिया है।
जद हदीद जो बिग बॉस ओटीटी 2 के एक बेहद शांत कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आए हैं। लेकिन हर लड़की के साथ उनका फ्लर्टिंग वाला बिहेवियर अब दर्शकों को खटकने लगा है। शो की शुरुआत से ही जद हदीद का बेहद फ्रेंक बिहेवियर देखने को मिला है। पहले ही हफ्ते में आकांक्षा पुरी ने अविनाश सचदेव से कंप्लेंट की थी कि जद ने उन्हें अनकंफर्ट तरीके से टच किया। वही एक ही एपिसोड में जद को आकांक्षा पुरी के इनरवियर के कलर के बारे में पूछते भी सुना गया। इन सब बातों को ही दर्शक नजरअंदाज नहीं कर पा रहे थे, कि अब जद और आकांक्षा ने अश्लीलता की सारी हदें ही पार कर दी।
जद हदीद और आकांक्षा पुरी ने किया लिप लॉक –
दुबई के रहने वाले मॉडल जद हदीद (Jad Hadid) और आकांक्षा ने पूरे 30 सेकंड तक लंबा फ्रेंच किस किया। हालांकि ये वाकया कंटेस्टेंट अविनाश सचदेव के चैलेंज को पूरा करने के लिए किया गया। लेकिन जद के इस बिहेवियर ने शो को पूरा ही ओटीटी शो बना दिया है। अब वीकेंड के वार में यह देखने वाली बात होगी कि शो के होस्ट सलमान खान जद और आकांक्षा के इस बिहेवियर पर कैसा रिएक्ट करते हैं।