बिग बॉस 17 : इस दिन से दर्शकों के मनोरंजन के लिए आने वाला है ये सुपरहिट रियलिटी शो
नोएडा डेस्क : बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो है जिसका हर किसी को इंतज़ार रहता है क्यूंकि दर्शक अपने मन पसंद एक्टर्स को परदे के अल्वा रियल लाइफ में उनका लाइफस्टाइल देखना पसंद करते हैं. जी हाँ बिग बॉस एक ऐसा शो है जिसे बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी देखना पसंद करते हैं , यहाँ तक की इस शो के बड़ी संख्या में फैन हैं।
इस बार बिग बॉस अपने 17 वें सीजन को लेकर 15 अक्टूबर से आ रहा है. बिग बॉस को हर बार की तरह सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे और शनिवार रविवार रात 9 बजे कलर्स टीवी पर दिखाया जायेगा. इस बार का सीजन टीज़र के मुताबिक जोड़ी वर्सिस सिंगल के तौर पर होगा, साथ ही इस बार पिछले सीजन के कुछ सदस्य भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं।
सोशल मीडिया पर सूत्रों के मुताबिक इस बार के सीजन में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी की गयी है जिसमे पवित्र रिश्ता से फेम पाने वाली अभिनेत्री अंकिता लोखंडे का नाम सबसे पहले आ रहा है. इसके अल्वा जो नाम सामने आये हैं उनमे अर्जित तनेजा, ऐश्वर्या भट्ट , अनुराग डोभाल, नील भट्ट , जिया माणिक , कनिका मान , हर्ष बेनीवाल , आजम फाकी , अविश दरबार और रिया चक्रवर्ती हैं. मगर ये सभी नाम अभी तक किसी भी सोर्स सोर्स ने कन्फर्म नहीं किये हैं. बिग बॉस सीजन 17 में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स के नामो पर से पर्दा तो 15 अक्टूबर को ही उठेगा। आपको बता दें की इस बार बिग बॉस के ott सीजन 2 भी काफी सफल रहा था। लेकिन पिछले कुछ सीजन को उतनी सफलता नहीं मिलपा रही क्योंकि हर सीजन की तुलना अब तक के सबसे सफल सीजन 13 से की जाती है। अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा की इस बार का सीजन क्या सफलता के नए आयाम स्थापित कर पता है या नहीं।