Big boss 17 : बिगबॉस के घर का पहला ही दिन हुआ झगडे से शुरू
Big Boss 17 : जी हाँ बिग बॉस का नया सीजन शुरू हो चुका है और पहले ही दिन घर में घरवाले आपस में किसी न किसी बात को लेकर झगड़ते हुए दिखाई दिए। कल यानि रविवार को सीजन के ग्रैंड प्रीमियर के साथ बिग बॉस के सीजन 17 की शुरुआत हुई जिसमे कुछ जाने पहचाने और कुछ अनजाने चेहरों ने घर में प्रवेश किया. इस बार के सीजन में घर को 3 हिस्सों में बांटा गया है जिनके नाम हैं दिल, दिमाग और दम।
Big Boss 17 :
सभी घरवालों ने अपनी अपनी पसंद से घरों का चुनाव किया। अब आज दिखाए जाने वाले एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया गया है कि सभी घरवाले आपस में भीड़ रहे हैं और हाथ पाई तक भी शायद होने की संभावना है।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि जबसे सीजन 13 ने सफलता के आयाम स्थापित किये हैं तभी से हर सीजन में बिग बॉस के क्रिएटिव टीम कुछ न कुछ नया करने में लगी रहती है, इस बार के सीजन में कोई भी फेमस चेहरा नज़र नहीं आया. इनमे सिर्फ अंकिता लोखंडे और रिंकू धवन के अलावा शायद ही कोई चेहरा है जिसे दर्शक अपने आप को कनेक्ट कर पाएं। खैर अभी तो सिर्फ शुरुआत है देखते हैं आने वाले दिनों में यह सीजन क्या कमाल दिखता है. वैसे बिग बॉस के ott -2 की सफलता के बाद अब इससे शो के मेकर्स की उम्मीदें कुछ ज्यादा ही हो गयी हैं।