आम आदमी पार्टी ने अंबेडकर जयंती मनाई
Noida news : नोएडा। आम आदमी पार्टी सेक्टर-18 जिला कार्यालय पर डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन सहित प्रमुख पदाधिकारियों ने शिरकत की। सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हेें नमन किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन ने कहा कि देश का विकास व उन्नति जातीयता नहीं बल्कि भारतीयता के आधार पर ही हो सकता है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने कहा था भारत का एक ही धर्म है वो है हमारा संविधान, वो संविधान जो न जाति देखता है न धर्म, न महिला पुरुष में भेद करता है, न अमीर गरीब का अंतर देखता है, यही एकता, समानता और सर्वोदय का ग्रन्थ हमारा संविधान है।
Noida news :
इस दौरान दिलदार अंसारी जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, राकेश अवाना जिला महासचिव, कैलाश शर्मा जिला उपाध्यक्ष, नितिन प्रजापति नोएडा विधानसभा अध्यक्ष, डॉ.महेन्द्र सिंह जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ, देवबन्द से विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रवीन धीमान, जिला सचिव विजय श्रीवास्तव,पूर्व राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य, दीपचन्द्र बेलवाल, नोएडा उपाध्यक्ष एडवोकेट दिलीप मिश्रा, नरेन्द्र मुखिया, कृष्ण पाल,नागेन्द्र कुमार,सतेन्द्र सिंह,मूलचंद, शिवम आदि मौजूद रहे।